बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण जेलर को किया निलंबित
जेलर को किया निलंबित
By: Ranju Abhimanyu
On
मो मुस्तकीम ने अपने अनुपस्थित रहने का न तो जेल मुख्यालय या मुख्यालय के किसी वरीय पदाधिकारियों को लिखित और मौखिक सूचना भी नहीं दी थी
रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ( जेल) के जेलर मो मुस्तकीम को जेल आइजी सुदर्शन मंडल ने बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया है।
अपने ड्यूटी में लगातार अनुपस्थित रहने का कोई कारण भी किसी को नहीं बताया है। इससे होटवार जेल का काम प्रभावित हो रहा था। उक्त बातों को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
Edited By: Ranju Abhimanyu