बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण जेलर को किया निलंबित
जेलर को किया निलंबित
By: Ranju Abhimanyu
On

मो मुस्तकीम ने अपने अनुपस्थित रहने का न तो जेल मुख्यालय या मुख्यालय के किसी वरीय पदाधिकारियों को लिखित और मौखिक सूचना भी नहीं दी थी
रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ( जेल) के जेलर मो मुस्तकीम को जेल आइजी सुदर्शन मंडल ने बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया है।


Edited By: Ranju Abhimanyu