सोरेन सरकार की खुफिया विभाग की चिट्ठी से स्पष्ट, झारखंड में हैं घुसपैठिए: शिवराज चौहान

शिवराज बोले, घुसपैठिए लव जिहाद कर आदिवासी बेटियों की निर्मम हत्या कर रहे

सोरेन सरकार की खुफिया विभाग की चिट्ठी से स्पष्ट, झारखंड में हैं घुसपैठिए: शिवराज चौहान
प्रेस वार्त्ता में मीडिया से मुखातिब होते शिवराज सिंह चौहान.

शिवराज चौहान ने कहा, कांग्रेस नेता के बयान से स्पष्ट, घुसपैठिए हैं और वे जेएमएम-कांग्रेस के वोट बैंक हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस-जेएमएम देशद्रोही, घुसपैठियों को दे रही संरक्षण.

रांची: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रातः 11 बजे देवघर में पत्रकार वार्ता की और झारखंड की पाकुड़ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम के समर्थन में रोड-शो किया और लिट्टीपाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, झारखंड की ये पवित्र धरती, भगवान बिरसा मुंडा, बाबा तिलका मुंडा जी, वीर तेलंगा खड़िया, वीर बुधु भगत जी की धरती है. इन अमर शहीदों ने इस धरती में जल, जंगल, जमीन, जनजातीय अस्मिता, माटी और रोटी को बचाने की हमेशा कोशिश की है. धरती आबा ने जिस माटी को बचाने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया वो पवित्र धरती आज फिर संकट में है. आदिवासी भाई-बहनों के जल, जमीन और जंगल पर अवैध घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. बेटी और बहनों की अस्मिता के साथ खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि, ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, इस चुनाव में केवल सत्ता पाने के लिए नहीं हो रहा है बल्कि इस चुनाव में झारखंड की माटी, बेटी और रोटी दांव पर लगी हुई है और झारखंड में माटी, बेटी, रोटी केवल भारतीय जनता पार्टी ही सुरक्षित करेगी. 

घुसपैठियों को 450 में सिलेंडर, कांग्रेस जवाब दें

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश के प्रभारी गुलाम अहमद मीर कह रहे हैं कि, कांग्रेस की सरकार अगर बनी तो घुसपैठियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे. जब भाजपा घुसपैठियों की बात करती हैं तो कांग्रेस, जेएमएम कहते हैं कि, भाजपा घुसपैठियों को मुद्दा बना रही है, लेकिन उनके प्रदेश प्रभारी कह रहे हैं कि, हम घुसपैठियों को 450 रुपए में गैस का सिलेंडर देंगे. इस बयान से दो बातें स्पष्ट होती हैं. पहला झारखंड में घुसपैठिए हैं और दूसरा घुसपैठिए कांग्रेस, जेएमएम के वोट बैंक हैं. ये लोग घुसपैठियों के वोट सुरक्षित करने के लिए 450 रुपए में उन्हें गैस सिलेंडर देंगे. हैरान करने वाली बात तो ये है कि, अब तक भी कांग्रेस और जेएमएम के किसी नेता ने प्रदेश प्रभारी के इस बयान का खंडन नहीं किया है. श्री चौहान ने कहा कि, मैं कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खड़गे जी से जवाब चाहता हूँ, जवाब दें कि, क्या वो अपने नेता गुलाम अहमद मीर के बयान से सहमत हैं. क्या अवैध घुसपैठियों का पालन-पोषण कांग्रेस का एजेंडा है. क्या झारखंड के संसाधनों पर घुसपैठियों का अधिकार है. क्या आदिवासियों की जमीन छीनने वाले माताओं, बहनों और बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले घुसपैठियों के साथ कांग्रेस और जेएमएम का गठबंधन है. क्या सत्ता पाने की हवस में जेएमएम, कांग्रेस झारखंड की माटी, बेटी, रोटी को अवैध घुसपैठियों के पास गिरवी रख देगी. क्या इंडी गठबंधन ने वोट के बदले अवैध घुसपैठियों के साथ कोई सौदेबाजी की है. जेएमएम और कांग्रेस जवाब दें, झारखंड की जनता जवाब चाहती है. 

संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज संथाल परगना की हालत देखिए, देखते ही देखते कैसे डेमोग्राफी चेंज हो गई है. यहां आदिवासी अल्पसंख्यक हो गए. जिस माटी, बेटी, रोटी के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने "उलगुलान" क्रांति का आह्वान किया था, आज उस माटी, बेटी, रोटी पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. संथाल परगना में 44% आदिवासी थे, ऑन रिकार्ड ये केवल 28 % रह गए हैं. पाकुड़ में आज आदिवासी समाज अल्पसंख्यक हो गया, दो तिहाई दूसरे लोग वहां बस गए. पाकुड़ के जिकर हट्टी स्थित संथाली टोला और माल पहाड़िया गांव में अनुसूचित जनजाति का कोई सदस्य नहीं बचा है, आखिर वहां के भूमि पुत्र कहां गए, वहां के आदिवासी कहां गए. उनके घरों पर जमीनों पर आज किसका कब्जा है. संथाल परगना में वीर सिद्धो कान्हू की जन्मभूमि, भोगनाडीह गांव को मिलाकर अब केवल 500 आदिवासी बचे हैं, जबकि 1500 से ज्यादा जनसंख्या घुसपैठियों की हो गई. पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में केवल 12 से 13% आदिवासी बचे हैं. परगना की वीरभूमि भोगनाडीह में कई पक्के मकान मिलेंगे जिनपर जेएमएम का झंडा लहरा रहा है, इनमें से अधिकतर मकान, बांग्लादेशी घुसपैठियों के हैं. 

बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में पनाह

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आदिवासी समाज के हितों की रक्षा करने की बात करने वाली जेएमएम सरकार दरअसल घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. श्री चौहान ने कहा कि, झारखंड के खुफीया विभाग की चिट्ठी कह रही है कि, बांग्लादेशी घुसपैठिए लगातार आ रहे हैं, उन्हें मदरसों में पनाह दी जा रही है. इसके बाद उनके नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाए जा रहे हैं. उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. क्योंकि जेएमएम और कांग्रेस इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानती हैं. विदेशी घुसपैठिए यहां आदिवासियों की जमीन लूट रहे हैं, बहु, बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ कर रहे हैं और आदिवासी समाज का ताना-बाना बिगाड़ रहे हैं. रूबीका पहाड़िया और अंकिता सिंह जैसी हमारी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं, उनके नाम पर जमीने खरीद रहे हैं और पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. इतना ही नहीं बेटियों की निर्मम हत्या भी कर रहे हैं. ये लव जिहाद नहीं है तो क्या है..? शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड की माटी, बेटी और रोटी को बचाना भाजपा का संकल्प है. इसलिए झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा और कानून बनाकर आदिवासियों की जमीनें वापस लौटाई जाएगी. 

यह भी पढ़ें राज्य सरकार ने चुनाव के समय शिक्षण संस्थानों में आतंक का राज स्थापित किया: प्रतुल शाहदेव 

इंडी गठबंधन की सोच देश विरोधी

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस, जेएमएम और इंडी गठबंधन की सोच ही देशविरोधी है. इंडी गठबंधन के नेता हमेशा से ही भारत विरोधी लोगों का साथ देते आए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जेकेएलएफ आतंकी संगठन के मुखिया यासीन मलिक से प्रधानमंत्री आवास पर मुकाता की थी. बाद में यासीन मलिक को वायुसेना के सैनिकों की हत्या के मामले में कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई. जब जम्मू-कश्मीर पर आतंकी हमला हुआ था और भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. तब भी कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाली कांग्रेस देशभक्त कैसे हो सकती है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि,  राहुल गांधी के राजनैतिक सलाहकार सैम पित्रोदा कहते हैं कि, ऐसे हमले तो होते रहते हैं, कुछ अंतकियों के कारण पूरे पाकिस्तान को सजा क्यों दी जा रही है. उनका पाकिस्तान प्रेम बाहर निकलने लगता है. ये सारे उदाहरण बताते हैं कि कांग्रेस ऐसी गतिविधियों का लगातार साथ देती हुई आई है. कांग्रेस, जेएमएम जैसे दलों से सावधान रहना आज बहुत जरूरी है.   

यह भी पढ़ें मल्लिकार्जुन खरगे का झारखंड दौरा कल, रांची और जामताड़ा में करेंगे दो जनसभायें

हर बहन बनेगी आत्मनिर्भर

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हेमंत सोरेन ने झारखंड की महिलाओं के साथ भी धोखा किया है. पांच साल पहले महिलाओं को प्रति माह 2 हजार रूपए चूल्हा खर्च देने का वादा किया था, लेकिन 4 साल 10 महीने कुछ नहीं दिया और चुनाव आते ही बहनों के खाते में 1-1 हजार रूपए डाल दिए. हर महीने 2 हजार रूपए के हिसाब से एक साल का 24 हजार रूपए होता है और पांच साल का 1 लाख 20 हजार रूपए. महिलाओं के खाते में आए केवल 2 हजार रूपए.

यह भी पढ़ें सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुद्वारा में टेका माथा, देश एवं राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना 

मतलब हेमंत सोरेन महिलाओं के हक के 1 लाख 18 रूपए डकार गए. शिवराज सिंह ने कहा कि, हमने सबसे पहले मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना शुरू की थी और हर महीने बहनों के खाते में राशि डाल रहे हैं. ऐसे ही छत्तीसगढ़, माहाराष्ट्र, असम और उड़िसा में भी बहनों को अलग-अलग योजना के तहत सम्मान राशि दी जा रही है. श्री चौहान ने कहा कि, भाजपा की सरकार बनते ही उसी महीने से झारखंड की बहनों को भी गोगो दीदी योजना के तहत खाते में 2100 रूपए की राशि दी जाएगी. वहीं बहनों को रसोई गैस सिलेंडर केवल 500 रूपए में दिया जाएगा और त्योहार पर दो बार गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. महिला सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है.     

झारखंड के युवाओं को पूरा न्याय

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हेमंत सोरेन ने पांच साल पहले 5 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन युवाओं के हाथ निराशा ही लगी. 5 से 7 हजार रूपए बोरोजगारी भत्ता देने का भी वादा था, ना नौकरी मिली ना ही भत्ता. वहीं उत्पाद सिपाही भर्ती के नाम पर युवाओं को ऐसी दौड़, दौड़ाई कि, वो जिंदगी की जंग ही हार गए. पेपरलीक कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. शिवराज सिंह ने कहा कि, भाजपा की सरकार बनते ही पेपरलीक और सिपाही भर्ती मामले की जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा. वहीं श्री चौहान ने कहा कि, झारखंड के युवाओं को पूरा न्याय मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट की बैठक में खाली पड़े 2 लाख 87 हजार सरकारी पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. बाकायदा कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट आएगा और कब नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. साथ ही ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को अच्छी नौकरी की तैयारी के लिए दो सालों तक प्रति माह 2 हजार रूपए की राशि दी जाएगी ताकि वो माता-पिता पर बोझ ना बने और अच्छी नौकरी तलाश कर पाएं.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

वरिष्ठ एवं PWD मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों के लिए किया गया व्हील चेयर रवाना वरिष्ठ एवं PWD मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों के लिए किया गया व्हील चेयर रवाना
जरमुंडी में गरजीं कल्पना, बोलीं- कल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती है भाजपा
क्षेत्र के विकास के लिए जनता एनडीए को जीत का आशीर्वाद देने को तैयार: सुदेश महतो 
संजय मेहता ने झारखण्ड स्थापना दिवस पर राज्य के नवनिर्माण का दोहराया संकल्प
भाजपा ने झारखंड अलग राज्य बनाया, इसे सवारेंगे भी हम ही: दीपक प्रकाश
Koderma News: गुरुनानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व पर सजा विशेष दीवान
Ranchi News: कांग्रेस मुख्यालय में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती
मल्लिकार्जुन खरगे का झारखंड दौरा कल, रांची और जामताड़ा में करेंगे दो जनसभायें
दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा और एनडीए का सुपड़ा साफ होना तय: कांग्रेस
राज्य सरकार ने चुनाव के समय शिक्षण संस्थानों में आतंक का राज स्थापित किया: प्रतुल शाहदेव 
झामुमो आदिवासियों की नहीं है, घुसपैठियों की पार्टी बन गई: हिमंता बिस्वा सरमा
सोरेन सरकार की खुफिया विभाग की चिट्ठी से स्पष्ट, झारखंड में हैं घुसपैठिए: शिवराज चौहान