हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा अन्नदाताओं का मान और महिलाओं का सम्मान: प्रो.गौरव वल्लभ
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.गौरव वल्लभ ने की प्रेस वार्ता
गौरव वल्लभ ने कहा, जिस प्रकार हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नतेत्व में हमने देश को उन्नति के नक्शे कदम पर आगे बढ़ाया है वसै ही हम झारखंड को अग्रसर करेंगे.
रांची: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने सत्ताधारी झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि झारखंड प्रदेश में मैया का सम्मान और किसानों का स्वाभिमान, कुप्रबंधन, कुशासन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए है. उन्होंने कहा, झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी का भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं बनता. उन्होने कहा कि देशभर में जहां भी इनकी सरकारें है उस प्रदेश की हालत खस्ता है. भाजपा का संकल्प पत्र झारखंड के विकास के लिए है, जो काम झामुमो-कांग्रसे-राजद की सरकार ने नहीं किया, वह भाजपा करेगी. जिस प्रकार हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नतेत्व में हमने देश को उन्नति के नक्शे कदम पर आगे बढ़ाया है वसै ही हम झारखंड को अग्रसर करेंगे.
चुनाव से दो माह पूर्व ही सिर्फ महिलाओं के खाते में पैसे नहीं डाले जाएंगे, भाजपा संकल्प लेती है कि गोगो दीदी योजना 12 महीने पांचो साल चलेगी. हर माह की 11 तारिख को 2100 रुपए महिलाओं के खाते में डाल दिए जाएंगे. गोगो दीदी योजना के लिए धन का आवंटन अन्य सामाजिक योजनाओं को हेमंत सरकार की तरह बंद करके नही किया जाएगा.
प्रो. वल्लभ ने किसानों के मुद्दे पर हेमंत सरकार सरकार को घेरते हुए कहा कि झामुमो ने किसानों का केवल अपमान किया है. भ्रष्टाचार के चक्कर में किसानों की आय को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. पिछले कुछ सालों से झारखंड में सूखा पड़ रहा है, लेकिन यहां की निकम्मी सरकार ने किसानों को अनसुना किया, इस प्रशासन के कान पर जूँ भी नहीं रेंगी. प्रदेश में सुखा पड़ा, लेकिन इस सरकार ने फसल बीमा के नाम पर इनश्योरेंस पर किसानों के साथ अन्याय किया. 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में सूखा पड़ा, और राज्य सरकार ने क्रॉप इनश्योरेंस के नाम पर किसानों को धोखा दिया.
उन्होने कहा कि प्रदेश में 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में जब सुखा पड़ा तब हेमंत सरकार ने किसानों कि लिए क्रॉप इनश्योरेंस नहीं लिया, लेकिन जब मौजूदा वित्तीय वर्ष में अच्छी बारिश हुई तो क्रॉप इनश्योरेंस के प्रिमियम का भूगतान बीमा कंपनी को कर दिया. प्रो. वल्लभ ने कहा कि, जब किसानों को जरुरत थी, तब बीमा मुआवजा नहीं मिला, लेकिन हेमंत सरकार ने बीमा कंपनियों को अन्नदाताओं के लिए आबंटित बजट का पैसा प्रीमियम के रूप में दे दिया.
भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 800 करोड़ रुपए से 14 लाख किसानों को लाभ पहुंचाया. अगर ये योजना पांच साल चलती तो, महज 4 हजार करोड़ रुपए से 14 लाख किसानों को प्रति वर्ष 5 हजार रुपए प्रति एकड़, झारखंड के हर किसान को मिलते. लेकिन हेमंत सरकार के आते ही इस योजना को बंद कर दिया और इसकी जगह 2300 करोड़ रूपये प्रति वर्ष के आवंटन से महज 6 लाख किसानों के ऋण माफ़ी किये गए.
प्रो. वल्लभ ने कहा ने कहा कि भाजपा हर संकल्प के हर शब्द को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि हमने वित्तीय प्रभाव को समझ कर इसको झारखंडवासियों के समक्ष रखा है. हम संकल्प लेते हैं कि किसी भी घुसपैठिये को झारखंड में घुसने नहीं दिया जायेगा.