गैंगस्टर मयंक सिंह अजरबैजान से गिरफ्तार, 43 मामलों में है वांछित
पुलिस झारखंड लाने की कर रही तैयारी
पुलिस अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. माना जा रहा है कि उसे झारखंड लाने के बाद ही इस पर औपचारिक बयान दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद यह गिरफ्तारी संभव हुई है.
रांची: झारखंड के व्यवसायियों को धमकी देने से सुर्ख़ियों में आया और झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने मयंक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर मयंक सिंह को अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. माना जा रहा है कि उसे झारखंड लाने के बाद ही इस पर औपचारिक बयान दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद यह गिरफ्तारी संभव हुई है. मयंक सिंह पर झारखंड के विभिन्न जिलों जैसे रांची, चतरा, लातेहार, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़ और पलामू में करीब 43 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें व्यवसायियों से रंगदारी मांगने, जेल अधिकारियों को धमकी देने और फायरिंग जैसी गंभीर घटनाएं शामिल हैं.
सुनील मीणा उर्फ़ मयंक सिंह मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घडसाना के नयी मंडी का रहने वाला है. वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विश्वस्त लोगों में रह चुका है. वर्क वीजा पर भारत से मलेशिया गया सुनील कुआलालमपुर में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और संपत नेहरा के जरिये लॉरेंस के संपर्क में आया और मलेशिया से ही अपराध की दुनिया में अपने जड़े जमाने लगा.वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में हत्या, रंगदारी वसूली, फायरिंग जैसे घटनाओं को अंजाम दिलाने लगा.