पाँच और छह अगस्त को CCL गांधीनगर अस्पताल में हृदय रोग संबंधी नि:शुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन
On

रांची: सीएमडी, सीसीएल पी.एम. प्रसाद एवं निदेशकगण के मार्गनिर्देशन में जरूरतमंद लोगों के लिए सेन्ट्रल कोल फील्डस लिमिटेड (सी.सी.एल.) द्वारा सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक केंद्रीय अस्पताल, गांधी नगर में गुरुवार 05 अगस्त को 11 (पूर्वाह्न) बजे से एवं शुक्रवार 06 अगस्त को प्रात: 09 (पूर्वाह्न) बजे से 01 (अपराह्न) तक हृदय रोग की जाँच एवं चिकित्सीय सलाह की व्यवस्था की गई है।

इस निःशुल्क हृदय संबंधित चिकित्सीय सलाह का सभी झारखंड वासी लाभ उठा सकते हैं। मरीज के पास यदि पुराने ईलाज की रिर्पोट/जाँच के पेपर हों तो उसे अवश्य अपने साथ लाये।
Edited By: Samridh Jharkhand