हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी
राजभवन के बिरसा मंडप में मंत्री लेंगे शपथ

जेएमएम के कंद्रीय महासचिव की ओर से कहा गया है कि मंत्रिमंडल का स्वरूप समावेशी होगा. इस मंत्रिमंडल में अनुभव भी होगा ऊर्जा भी होगी. कैबिनेट में 12वां मंत्री होगा या नहीं, यह मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार का मामला है.
रांची: हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया जायेगा. राजभवन के बिरसा मंडप में आज दिन के 12 बजे इंडिया गठबंधन के के मंत्री शपथ लेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जेएमएम के कंद्रीय महासचिव की ओऱ से कहा गया है कि मंत्रिमंडल का स्वरूप समावेशी होगा. इस मंत्रिमंडल में अनुभव भी होगा ऊर्जा भी होगी. मिली जानकरी के मुताबिक कैबिनेट में 12वां मंत्री होगा या नहीं, यह मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार का मामला है. ये भी कहा जा रहा है कि माले सीधे तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी लेकिन नीति निर्धारण में उनको पूरी तवज्जो दी जाएगी.
ये बनेंगे मंत्री
झामुमो

रामदास सोरेन
सुदिव्य सोनू
चमरा लिंडा
योगेंद्र महतो
हाफिजूल हसन
कांग्रेस
राधाकृष्ण किशोर
दीपिका पांडेय सिंह
शिल्पी नेहा तिर्की
इरफ़ान अंसारी
राजद
संजय प्रसाद यादव