IAS विनय चौबे समेत कई अधिकारियों के सीए के ठिकानों पर इडी का छापा
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के करीबी रिश्तेदारों के कागजात खंगाले जा रहे हैं.बता दें कि मामला छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ा है.
रांची: इडी ने राजधानी रांची में मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, आईएएस अधिकारी विनय चौबे और संयुक्त सचिव, उत्पाद विभाग गजेंद्र सिंह के अन्य करीबी रिश्तेदार एवं संबंधित अधिकारियों के सीए के ठिकानों पर इडी ने छापेमारी की है.

इस मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मामला दर्ज किया था. दर्ज मामले में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ-साथ झारखंड के आईएएस और तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे को भी आरोपी बनाया गया है.
ईओडब्ल्यू रायपुर के इंस्पेक्टर ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी विकास सिंह के बयान के आधार पर पहले मामले की जांच की और फिर मामला दर्ज किया. विकास सिंह के दर्ज बयान के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अधिकारियों अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और उनके सिंडिकेट ने शराब घोटाला करके छत्तीसगढ़ सरकार को अरबों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया.
इसी सिंडिकेट ने झारखंड के अधिकारियों के साथ मिलकर झारखंड की आबकारी नीति में परिवर्तन किया, जिससे सरकार का राजस्व प्रभावित हुआ. इसके अलावा, दोनों राज्यों के अधिकारियों ने मिलकर मैन पावर सप्लाई में भी घोटाला किया है. दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच 2021 के दिसंबर से लेकर जनवरी 2022 तक कई बैठकें हुईं.