झामुमो को बड़ा झटका, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी भाजपा में हुए शामिल
एक दिन पहले ही झामुमो ने उन पर जारी किया था शो-कॉज लेटर
By: Subodh Kumar
On

झामुमो ने सिटिंग विधायक का टिकट काट कर दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया था जिसके बाद से दिनेश मरांडी पार्टी से नाराज चल रहे थे.
रांची: विधानसभा चुनाव के दुसरे चरना के चुनाव से पहले झामुमो को बड़ा झटका लगा है. संथाल परगना के लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने भाजपा का दामन थाम लिया है. दिनेश मरांडी ने शुक्रवार को भाजपा की एक आयोजित जनसभा में शिवराज सिंह चौहान के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. शिवराज सिंह चौहान ने उनका भाजपा में स्वागत किया. दिनेश विलियम मरांडी में पार्टी में शामिल होने के साथ ही आज से भाजपा के लिए प्रचार भी करना शुरू कर दिया.

Edited By: Subodh Kumar