सरहुल की पारंपरिक आस्था को नमन: अर्जुन मुंडा
On

बुंडू: राजधानी रांची से 40 किलोमीटर दूर बुंडू में निकाले गये सरहूल शोभायात्रा के बाबत पूर्व मुख्यमंत्री सह खूंटी से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरहुल पर्व की पारंपरिक आस्था को नमन करता हूँ। चुनाव के परिप्रेक्ष्य में मुंडा ने कहा कि हम सब मिलकर यही प्रयत्न करें कि खूंटी के साथ देश का सर्वांगीण विकास हो। मैं जनता के समक्ष हूं व निवेदन करता कि खूंटी व आस-पास के क्षेत्रों का विकास हो। गौरतलब हो कि बुंडू के विभिन्न जगहों से सरहुल जुलूस निकाला गया।
जुलूस में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष के साथ- साथ बच्चे भी नाचते- गाते नजर आए। मौके पर राज्यपाल के पूर्व सलाहकार प्रकाश उरांव, बुंडू प्रमुख परमेश्वरी शांडिल, उलगुलान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रामदुर्लभ सिंह मुंडा, विवेक आनंद जायसवाल, कपिल महतो, कैलाश हलवाई, हरिहर महतो, विनय जायसवाल, रोशन महतो, ताराचांद सिंह मुंडा, सुमित, पवन, समेत कई लोग मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand