छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले की अविलंब हो गिरफ्तारी: एबीवीपी
कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप गिरफ्तारी की मांग की

एबीवीपी का ऐलान, विद्यार्थी परिषद छात्राओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक परिसरों में मिशन साहसी के माध्यम से निशुल्क आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी.
रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली नगर थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर विद्यालय जाती छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्ति की अविलंब गिरफ्तारी एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की गई. कार्यकर्ताओं ने बताया कि परिषद ऐसे विषयों में काफी चिंतित एवं गंभीर है.

इस घटना के बाद छात्राएं एवं उनके अभिभावक सुरक्षा के संदर्भ में चिंतित, भयभीत एवं आक्रोशित है. घटना की जांच करते हुए असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति की गिरफ्तारी कर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में ऐसे मनचलों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत हो. विद्यार्थी परिषद इस संदर्भ में राज्य में महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून बने और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को कठोरता दंड मिले, इसके लिए अपने शिष्टमंडल के साथ महामहिम राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगी.
प्रदेश मीडिया संयोजक गुड्डू राय ने बताया कि एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार प्रदेश भर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ के मामले में रांची सबसे ऊपर है. भयमुक्त रांची बनाने की दिशा में प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है. विद्यार्थी परिषद छात्राओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक परिसरों में मिशन साहसी के माध्यम से निशुल्क आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी.