शख्स का मर्डर करने के लिए जा रहे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा
On

रामगढ़: अपहृत व्यक्ति को मर्डर करने के लिए ले जा रहे तीन अपराधियों को सतर्कता दिखाते रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों में राहुल कुमार सिंह, विक्की राम और कार का ड्राईवर शाहिद अंसारी शामिल था। इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया।

इसके अलावे तीनों अपराधियों में से एक विक्की कुमार का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस ने सभी अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामलों को दर्ज किया है। साथ ही उनके पास से हथियार के अलावे मोबाइल फ़ोन और कार को भी जब्त कर लिया।
Edited By: Samridh Jharkhand