HAZARIBAGH NEWS: एनटीपीसी के डीजीएम हत्याकांड को लेकर हजारीबाग पहुंचे डीजीपी, सुरक्षा मुहैया कराने पर हुई चर्चा
3.jpg)
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के पदाधिकारी और कर्मियों को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम भी मुहैया कराया जाएगा इसके लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने झारखंड में हुए एनटीपीसी के पदाधिकारी कुमार गौरव की घटना पर दुख जाहिर किया।
हजारीबाग: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता हजारीबाग में सुरक्षा के मद्देनजर मैराथन बैठक किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य एनटीपीसी डीएम कुमार गौरव हत्याकांड से जुड़ा रहा। बताया जाता है कि डीजीपी स्वयं हजारीबाग पहुंचकर जांच प्रगति की रिपोर्ट देखना चाहते थे साथ ही वह तमाम बिंदु जिस पर पुलिस जांच कर रही है उस पर वह पुलिस अधिकारियों के साथ अनुसंधान प्रगति रिपोर्ट की जानकारी भी प्राप्त करने के उद्देश्य से हजारीबाग पहुंचे। बैठक में एनटीपीसी के पदाधिकारी को किस तरह से सुरक्षा मुहैया कराया जाए इस बिंदु पर भी डीजीपी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा किया।

उन्होंने बताया कि वह जानना चाहते हैं की घटना आखिर क्यों हुई और इसके पीछे का मकसद क्या है पर अभी तक कुछ खास ठोस सबूत नहीं मिले हैं। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह इस मामले की खुद जांच कर रहे हैं और पुलिस मुख्यालय भी मॉनिटरिंग कर रहा है। श्री गुप्ता ने कहा की एसआईटी का गठन कर लिया गया है और बहुत जल्द पूरे मामले पर खुलासा हो जाएगा।
उन्होंने कहा की कोल माइनिंग में काम करने वालों पर हमला पहले भी हुआ था लेकिन सरकारी कर्मी पर हमला कर उन्हें जान से मार देने की यह पहली वारदात है ऐसे में आने वाले समय में एनटीपीसी के पदाधिकारी और कर्मियों को कैसे सुरक्षा मुहैया कराया जाए इस पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है। बताते चलें की एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में डीजीएम के पद पर कार्यरत कुमार गौरव की अज्ञात अपराधियों ने आठ मार्च को कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत फतहा में गोली मारकर हत्या कर दी थी।