HAZARIBAGH NEWS: कटकमदाग थाना क्षेत्र निवासी टिंकू पासवान पिछले चार दिनों से लापता, परिजन परेशान
मानसिक रूप से कमजोर हैं जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है
टिंकू पासवान आखिरी बार कटकमदाग के सुल्ताना क्षेत्र में देखे गए थे उस समय वह काले रंग का ट्राउज़र और काले-लाल रंग की धारीदार हाईनेक टी-शर्ट पहने हुए थे।
हजारीबाग: जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवाली, कूद निवासी 35 वर्षीय टिंकू पासवान बीते दो मार्च 2025 से लापता हैं। टिंकू पासवान मानसिक रूप से कमजोर हैं जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। लापता युवक के परिजनों के मुताबिक, टिंकू पासवान आखिरी बार कटकमदाग के सुल्ताना क्षेत्र में देखे गए थे उस समय वह काले रंग का ट्राउज़र और काले-लाल रंग की धारीदार हाईनेक टी-शर्ट पहने हुए थे। काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो उनकी पत्नी रेशमा देवी ने कटकमदाग थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने आम लोगों से मानवता के आधार पर मदद की अपील की है। परिजनों ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति टिंकू पासवान को कहीं देखे तो कटकमदाग थाना में संपर्क करें।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
