Palamu News: अवैध नशीले सिरप के कारोबार का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
छापेमारी में 100ML के 900 सिरप की बोतलें बरामद

छापामारी दल ने करमा गाँव में मस्जिद के पास स्थित मो. नवाज अंसारी के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान मो. नवाज अंसारी के घर से 100ML के 900 सिरप की बोतलें बरामद की गईं. इन सिरप में Codeine Phosphate और Triprolidine Hydrochloride युक्त Onerex सिरप शामिल है.
पलामू: पलामू जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गाँव में अवैध नशीले सिरप के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. शनिवार (30नवंबर) की सुबह करीब 5:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि करमा गाँव स्थित मस्जिद के पास मो. नवाज अंसारी अपने घर से अवैध रूप से नशे के लिए प्रयोग किए जाने वाले सिरप की बिक्री कर रहा है.

बरामदगी में कुल 07 पेटियों में प्रत्येक में 100ML की 120 बोतलें, एवं एक खुली पेटी में 100ML की 60 बोतलें पुलिस को मिली. फिलहाल मो. नवाज अंसारी (उम्र 29 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के खिलाफ लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 130/2024, दिनांक 30/11/2024, धारा 21(c)/22(c) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है.