पत्नी की हत्या के आरोप में पति को हुई जेल, जबकि पत्नी जीवित

राँची: एक अनोखा मामला पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र का सामने आया है । पुलिस को एक नग्न अवस्था में महिला का शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त हुई पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। लेकिन जिस महिला के रूप में उस शव की शिनाख्त हुई वह महिला अपने 7 साल के बेटे के साथ घर वापस आ गई है।

खुशबून और उसके पति के बिच 6 सितंबर को झगड़ा हुआ था । खुशबून के पति जाबिर उसके चरित्र पर शक करता था जिसके काऱण खुशबून उसे छोड़कर अपने 7 साल के बच्चे के साथ कहीं चली गई थी। शव के खुशबून के रूप में शिनाख्त होने के बाद जाबिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वहीं 12 सितम्बर को खुशबून छतरपुर बाजार में घुमते नजर आई जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
बहरहाल खूशबून के जिवीत मिलने के बाद हरिहरगंज पुलिस के कार्यप्रणाली पर सावाल तो खड़े हो ही रहे हैं कि बिना डीएऩए रिपोर्ट, बिना पोस्टमार्टम के उन्होंने केवल खुशबून के परिवार वालों के कहने पर जाबिर को गिरफ्तार क्यों कर लिया। वहीं दूसरी तरफ अज्ञात शव की गुत्थी अभी भी पुलिस सुलझा नहीं पाई है।