तेजस्वी यादव ने सतगावां में भाजपा पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी ने समाज को बांटने का काम किया
लालटेन एकता समानता और भाईचारे का है प्रतीक: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप समर्थन दें, हम खुद इस इलाके की जनता का ख्याल रखेंगे. उन्होंने इस मौके पर भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया गया.
कोडरमा: कोडरमा विधानसभा के सतगावां प्रखंड के रामशाला गावं स्थित मैदान में आयोजित आरजेडी की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लालू प्रसाद यादव जी का संदेश लेकर आये हैं. इस बार हम लोगों को बंटना नहीं है. उन्होने कहा कि कोडरमा से लालू जी का खास लगाव रहा है. लालटेन एकता समानता और भाईचारे का प्रतीक है. उन्होने कहा कि हमेशा सतगावां और कोडरमा की जनता का समर्थन और प्यार मिला है. उम्मीद और पूर्ण विश्वास है इस बार आपका पूरा समर्थन आरजेडी के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आप समर्थन दें, हम खुद इस इलाके की जनता का ख्याल रखेंगे. उन्होंने इस मौके पर भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया गया.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि झारखण्ड में हमारी सरकार आएगी तो यहां के लोगों खासकर युवाओं के रोजगार और विकास के लिए काम होगा. उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यहां की सरकार ने आपको पेंशन व सम्मान देने का काम किया है. आगे और बेहतर काम होंगे. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का हवाला दिया और आरजेडी उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव के लिए समर्थन मांगा. मौके पर मुकेश साहनी, सुभाष प्रसाद यादव की पुत्री समेत कई अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया. मौके पर सुभाष प्रसाद यादव की पत्नी पार्टी जिला अध्यक्ष रामधन यादव, प्रदेश महासचिव मोहम्मद जावेद समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे .