Koderma News: प्रथम चरण के मतदान को लेकर तैयारी पूरी, मतदानकर्मी दल रवाना
कोडरमा विधानसभा में बनाए गए हैं 429 मतदान केंद्र

कोडरमा विधानसभा में 429 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4 लाख 5 हजार 318 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और कोडरमा विधानसभा के 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.
कोडरमा: कोडरमा विधानसभा के लिए कल होने वाले मतदान को लेकर चुनाव सामग्री देकर मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है. इसे लेकर कोडरमा के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. जहां मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है.

उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि कल होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इमरजेंसी सेवाओं के साथ-साथ सभी ज़रूरी सामग्री देकर मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है. इधर बूथों के लिए रवाना होने से पहले मतदान कर्मियों में भी खासा उत्साह दिख रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व को निभाने की जिम्मेदारी से मतदानकर्मी उत्साहित हैं और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने कह रहे हैं.