कोडरमा: उत्तरी छोटानगपुर पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न, कोडरमा जिला बना ओवरऑल चैम्पियन
पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील भास्कर थे उपस्थित

प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल और बॉलीबॉल में कोडरमा टीम विजेता बनी जबकि हजारीबाग उपविजेता, कबड्डी में रामगढ़ बना विजेता, हजारीबाग उपविजेता, हैंडबॉल में हजारीबाग बना, विजेता तो गिरिडीह बना उपविजेता बहरहाल 19वें खेल कूद प्रतियोगिता में ओवर ऑल कोडरमा का दबदबा रहा।
कोडरमा: उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन कोडरमा जिला बल रहा, जबकि हजारीबाग की टीम रनअप रही। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों ने खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।

उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, दौड़ समेत एक दर्जन से अधिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल और बॉलीबॉल में कोडरमा टीम विजेता बनी जबकि हजारीबाग उपविजेता, कबड्डी में रामगढ़ बना विजेता, हजारीबाग उपविजेता, हैंडबॉल में हजारीबाग बना, विजेता तो गिरिडीह बना उपविजेता बहरहाल 19वें खेल कूद प्रतियोगिता में ओवर ऑल कोडरमा का दबदबा रहा।
समापन समारोह के दौरान डीआईजी सुनील भास्कर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा खेल के दौरान टीम वर्क का महत्व समझते हैं और सामाजिक सहयोग का अनुभव करते हैं। उन्होंने कोडरमा जिला बल को बधाई देते हुए कहा कि रेंज में कोडरमा टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया। एसपी अनुदीप सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है। खेलकूद से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। मौके पर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, डीएसपी प्रशांत कुमार सिंह, मेजर सुन्नी कश्यप, प्रशांत कुमार, पुलिस अधिकारी और काफी संख्या में जवान शामिल हुुए।