Koderma News: विस चुनाव को लेकर मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
मतदान दिवस पर किये जाने वाले कार्यो के बारे में दी गयी जानकारी

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार ने मॉक पोल की प्रक्रिया समय पर पूरा करने एवं मॉक पोल डेटा को सीआरसी कर डिलीट करने के बारे में बताया.
कोडरमा: कोडरमा विधानसभा चुनाव संपन्न कराने हेतु उपायुक्त कोडरमा मेघा भारद्वाज के आदेशानुसार तृतीय एवं चतुर्थ मतदान पदाधिकारियों का अंतिम प्रशिक्षण सह ब्रीफिंग अभियंत्रण महाविद्यालय कोडरमा में उप विकास आयुक्त ऋतुराज सह वरीय पदाधिकारी,प्रशिक्षण कोषांग के निदेशन एवं एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार के सह निदेशन में संपन्न हो गया. उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को उचित तरीके से अमिट स्याही लगाने,मतदाता रजिस्टर को ठीक ठीक भरने,मतदाता पर्ची को समय पर निर्गत करने के तरीकों को बताया. जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार ने मॉक पोल की प्रक्रिया समय पर पूरा करने एवं मॉक पोल डेटा को सीआरसी कर डिलीट करने के बारे में बताया.

रविकांत रवि,विवेक रंजन एवं संजय सुमन के द्वारा मतदान के दिन कर्मियों को क्या करें एवं क्या नहीं करें के बारे में जानकारी दी गई. तृतीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में उमेश सिन्हा,पवन राणा,मनोज पांडेय,अनंत मिश्रा,कृष्णकांत तिवारी के द्वारा जानकारी दी गईं. सारे प्रशिक्षण का मॉनिटरिंग सहायक प्रशिक्षण पदाधिकारी कृष्णमूर्ति एवं सान्निदयल शर्मा के द्वारा किया गया.