Koderma News: 1967 से सामंता काली मंदिर में हो रही पूजा, जयकारों से गूंजा पूजा स्थल
काली मंदिर को खूबसूरत रंगीन बल्बों से सजाया गया
विश्व विख्यात शहर झुमरी तिलैया स्थित सामंता काली मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे उल्लास के माहौल में मां काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर पूरे मंदिर परिसर को खूबसूरत रंगीन बल्बों से सजाया गया था। इस आयोजन को लेकर जिले के भक्तों को खास तौर पर इंतजार रहता है।
कोडरमा: विश्व विख्यात शहर झुमरी तिलैया स्थित सामंता काली मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे उल्लास के माहौल में मां काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर पूरे मंदिर परिसर को खूबसूरत रंगीन बल्बों से सजाया गया था। इस आयोजन को लेकर जिले के भक्तों को खास तौर पर इंतजार रहता है।
काफी लोग यहां पूजा में शामिल होते हैं।

जिसमें काफी लोग शामिल हुए। जिसमें काफी संख्यां में महिलाओं ने शिरकत किया। मंदिर की भव्यता आज भी काफी सुन्दर है। पूजा आयोजन में उत्पल सामंता इन्द्राणी सामंता गौतम सामंता डॉक्टर अभिजित राय इन्द्र्जीत सामंता सोबेजीत सामंता प्रमुख व्यापारी उदय कुमार, सोनी, विक्की चौधरी, तिवारी जी, अशोक कुमार वर्णवाल, गोपी कुमार, विदु कुमार, राजकुमार यादव समेत शहर के कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
