Koderma News: कॉमर्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में सेमिनार का आयोजन
आर्थिक विकास में बैंकों की भूमिका पर हुई वार्ता
सेमिनार में प्रतिभागियों को आर्थिक विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने और चर्चा करने का एक मंच प्रदान किया, जिससे सभी को नई जानकारी और दृष्टिकोण प्राप्त हुआ.
कोडरमा: महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का विषय "आर्थिक विकास में बैंकों की भूमिका" रखा गया, जो वर्तमान आर्थिक परिप्रेक्ष्य में अत्यंत प्रासंगिक है. सेमिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो० सोहर यादव ने की, जबकि मंच संचालन का कार्य विभागाध्यक्ष, प्रो० अशोक कुमार स्वर्णकार ने कुशलता से निभाया. अतिथि वक्ताओं और प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपने विचार साझा किए, जिससे सेमिनार में ज्ञानवर्धक चर्चा हुई.
प्रो० सुनील कुमार, इसके साथ ही, विद्यार्थी बिट्टू कुमार मोदी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए. इस सेमिनार में प्रतिभागियों को आर्थिक विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने और चर्चा करने का एक मंच प्रदान किया, जिससे सभी को नई जानकारी और दृष्टिकोण प्राप्त हुआ. इस प्रकार का आयोजन न केवल अकादमिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों और पेशेवरों के बीच विचारों के आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित करता है.
इस कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक, क्षेत्र के कर्मी, और विद्यार्थी उपस्थित रहे. विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रो० कैलाश राणा, प्रो० सुरेश प्रसाद यादव, प्रो० अरविंद कुमार सिंह, प्रो० रामेश्वर प्रसाद राणा, प्रो० युगल साहू, प्रो० किशोरी साव, प्रो० निरूला अंसारी, प्रो० गांधी, प्रो० दिवाकर, प्रो० आरती कुमारी, प्रो० अमित कुमार, प्रो० विजय कुमार, प्रो० श्याम किशोर ठाकुर थे.