Koderma news: राज्यकर्मी दर्जा व स्थायीकरण की मांग पर आजीविका कर्मियों का धरना प्रदर्शन
वेतनमान, एनएमएमयू पॉलिसी और वार्षिक वेतन वृद्धि लागू करने की मांग
कोडरमा में आजीविका कर्मचारी संघ ने समाहरणालय परिसर में धरना देकर राज्य सरकार से स्थायीकरण और राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की। कर्मियों ने वेतनमान, एनएमएमयू पॉलिसी लागू करने, वार्षिक वेतन वृद्धि और आंतरिक प्रोन्नति की व्यवस्था सुनिश्चित करने की गुहार लगाई। वक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए समान काम का समान वेतन और 10 साल सेवा देने वाले कर्मियों को स्थायी करने की मांग दोहराई। धरना में कोडरमा सहित विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में कर्मी शामिल हुए।
कोडरमा: आजीविका कर्मचारी संघ ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों की वर्तमान स्थिति काफी खराब है। पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट को खत्म करते हुए आजीविका कर्मियों का राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए। जब तक राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक वेतनमान और एनएमएमयू पॉलिसी लागू किया जाए। इसके अलावा स्तर 8 साथ एवं स्तर 7 के कर्मियों को वरीयता अनुभव एवं योग्यता के आधार पर उच्च स्तरीय पदों पर आंतरिक प्रोनत्ति दिया जाए। राज्य सरकार के कर्मियों की भांति पलाश जेएसएलपीएस के कर्मियों को भी तीन प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि, अनुमान्य दो किस्त महंगाई भत्ता को जोड़ते हुए दिया जाए।

धरना में जिला कार्यालय सहित सतगावां, डोमचांच, मरकच्चो, जयनगर, चंदवारा और कोडरमा सदर प्रखंड से सिंटू कुमारी, रितेश कुमार, रंजीत कुमार रजक, साधना कुमारी, ललिता कुमारी, प्रदीप कुमार सिंह, बसंत अग्रवाल, संजय कुमार, संतोष कुमार दास, गौरी यादव सहित सभी जेएसएलपीएस कर्मी मौजूद थे।
