Koderma News: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

हॉली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Koderma News: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
कार्यक्रम को संबोधित करते अधिकारी.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हॉली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

कोडरमा: झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा, रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा, हेन्ड इन हेन्ड इंडिया, इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा, चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फाउंडेशन, लायंस क्लब कोडरमा, के संयुक्त तत्वावधान में आज गुरूवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हॉली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक रोगियों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए ताकि वे भी अपने आप को आम लोगो की तरह सरल व सहज समझ सके. उन्होने कहा कि मानसिक रोगियों को दवा से ज्यादा प्यार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मानसिक रोगियों सहित समाज के किसी भी पीड़ित व्यक्ति को मदद करने के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित है. कोई भी व्यक्ति पैसे या साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता. 

कोडरमा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश्य ने कहा कि मानसिक दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा शामिल करने का प्रयास हम सबों को करनी चाहिए. यही आज के दिवस की प्रासंगिकता होगी. इसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका सराहनीय है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव गौतम कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मानसिक रोगियो के कारणो पर मंथन करने की जरूरत है उन्होने मोबाइल और टीवी से दूर रहने की लोगो से अपील की. अपने संबोधन मे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पाण्डेय ने कहा कि मानसिक रोगियो की सेवा कर जीवोदया ने समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है जिससे हमे प्रेरणा लेने की जरूरत है.

लायंस क्लब कोडरमा के रिजन चेयर पर्सन सुचित कुमार अम्बष्ट ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन मानसिक दिव्यांगो के मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा. चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फांउडेशन की प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर तबस्सुम परवीन व बाल मंच की अध्यक्ष मुस्कान कुमारी ने संयुक्त रूप से शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक दिन नहीं, बल्कि हमेशा जीवोदया आकर मानसिक रोगियों से प्रेम बांटने की जरूरत है. इससे इन्हें ज्यादा खुशी मिलती है. हैंड इन हैंड इंडिया के रूपेश कुमार ने इस आयोजन के लिए प्राधिकार की भूरि भूरि प्रशंसा की. हॉली फैमिली नर्सिग स्कुल की उप प्राचार्य सिस्टर सलोमी ने जीवोदया के बारे मे विस्तृत चर्चा करते हुए जीवोदया को सहयोग करने के लिए सभी संस्थाओं एवं प्राधिकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की वही जीवोदया की सिस्टर रोनीटा ने सभी अतिथियो का घन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में मानसिक दिव्यांगों की ओर से सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नमीता मिंज लॉयंस क्लब के सुजीत कुमार अम्बष्ठा, गजेन्द्र राम, के के मजुमदार, सिस्टर सलोमी, सिस्टर फिलबी, सिस्टर लीला जोश, सिस्टर जेसी अबराहम, सिस्टर रंजना, सिस्टर विमला, सिस्टर लुटस मेरी, सिस्टर माला, चिल्ड्रेन ऑफ इडिया फाउन्डेशन के दीनबंधु,, हेन्ड इन हेन्ड इंडिया के नीतीश पाण्डेय,एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर, किरण कुमारी, राजेन्द्र मंडल, अरूण कुमार ओझा, न्यायालयकर्मी अर्जुन कुमार, हरमेन्द्र प्रताप, पीएलभी पाण्डेय शेखर प्रसाद,, रविन्द्र कुमार सहित सैकडो गणमान्य लोग मौजूद थे. 

कई स्वयंसेवी संस्थाओ ने जीवोदया को किया सहयोग 

इस अवसर पर चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फांउडेशन द्वारा टेबल, लायंस क्लब कोडरमा द्वारा फल बिस्कुट गुड, चुडा, हेड इन हेड इंडिया द्वारा हॉर्लिक्स, रॉटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा द्वारा सुट, कपडा, तेल, साबुन टुथ पेस्ट, ब्रश एवं वाशिंग पाउडर, किरण कुमारी द्वारा बिस्कुट, उपहार स्वरूप जीवोदया को सहयोग किया गया.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ