Koderma News: चंदवारा का पंडाल लोगों के लिए खुला, सांसद एवं पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन
मां के जयकारे के बीच हुआ पंडाल का उद्घाटन
हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल व बरही विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. सभी ने मां दुर्गा से क्षेत्रवासियों में अपनी कृपा बरसाने की प्रार्थना की.
कोडरमा: शारदीय नवरात्र की सप्तमी को दुर्गा पूजा समिति, चंदवारा के पंडाल का पट मां के जयकारे के बीच खुला. हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल व बरही विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. पंडाल का पट खुलते ही क्षेत्र में जैसे भक्ति का संचार हो गया. सांसद मनीष जायसवाल ने भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने का आह्वान किया. उन्होंने मां दुर्गा से क्षेत्रवासियों में अपनी कृपा बरसाने की प्रार्थना की.
पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि नौ दिनों तक चलने वाले पूजा में मां के नौ रूपों की पूजा करते हैं. माता रानी शक्ति प्रदान करें कि हम अपने देश, समाज और परिवार का ठीक से विकास कर सकें. मां ने जिस प्रकार असुरों का नाश किया हम भी अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त करें और बेहतर इंसान बनें. मौके पर जिप सदस्य नीतू यादव, बिनोद वर्णवाल, लक्ष्मण यादव, प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, मुन्ना वर्णवाल, विजय मोदी, कुमार आनन्द,राजेश कुमार, ओमप्रकाश वर्णवाल, रघुनंदन मोदी, गौतम मोदी, आनन्द मोदी, संजय मोदी, मनोज मोदी, रामप्रसाद यादव, महेंद्र यादव, नारायण पांडेय, बिनोद कुमार वर्णवाल, विजय यादव, नीरज कुमार (बिक्कू), रणवीर वर्णवाल, विश्वजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.