Koderma News: नीरा यादव समेत कई पार्टियों के प्रत्याशियों ने किया नामांकन
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने भी किया नामांकन
न्यायालय से मिली पैरोल के बाद राजद प्रत्याशी सुभाष यादव, लालू यादव के करीबी और पार्टी महासचिव भोला यादव समेत दो लोगों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे.
कोडरमा: विधानसभा चुनाव के नामांकन को लेकर आज कोडरमा में भी काफी गहमागहमी देखी गई. सुबह 11:00 बजे नामांकन शुरू होने से पहले से ही प्रत्याशी समर्थक नामांकन स्थल से पहले की गई बैरिकेटिंग के समक्ष पहुंचने लगे थे. भारी भीड़ और समर्थकों के नारेबाजी के साथ भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सुभाष यादव और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता समेत 8 अभ्यर्थियों ने आज नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष सभी प्रत्याशियों ने बारी बारी से नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने 2014 में शिक्षा मंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाया और अपनी जीत का दावा किया. वहीं दूसरी तरफ पर नामांकन के लिए पहुंचे सुभाष यादव को कोर्ट से अनुमति नहीं मिलने पर उनकी जगह भोला यादव ने कहा कि पिछले 5 सालों से राज्य में महागठबंधन की सरकार काम कर रही है और इस काम के एवज में कोडरमा विधानसभा की जनता सुभाष यादव पर आशीर्वाद बरसाएगी. इधर, पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रही पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने भी नामांकन दाखिल किया. वह भी अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल तक पहुंची.