कोडरमा: कभी भी गिर सकता है मिट्टी का घर, आवास के लिए लगाई गुहार
अबुआ आवास योजना नहीं मिलने को लेकर महिला परेशान
On

कोडरमा: जिले के सतगावां प्रखंड के टेहरो पंचायत के अंतर्गत पचमौह में अबुआ आवास योजना नहीं मिलने को लेकर महिला परेशान है। बताया जाता है कि पचमौह निवासी प्रमीला देवी पति अशोक मिस्त्री आज तक सरकार के द्वारा आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। पिछले दस सालों से आवास योजना के लिए प्रखंड मुख्यालय व पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रही हैं।

Edited By: Samridh Jharkhand