आखिर क्यों गुनगुनाना पड़ा पीड़ित व्यक्ति को! ई है कोडरमा नगरिया तू देख बबुआ
पंजाब होटल से स्टेट बैंक तक सडकों पर जल जमाव
By: Kumar Ramesham
On

नगर पंचायत विभाग लोगों से टेक्स वसूली के सारे दवाब बनाती है। मगर सुविधा सिफ़र! मुख्य सडकों का यह आलम जन जरूरतों की अनदेखी और जबरिया टेक्स वसूली की कहानी बयां करती है।
कोडरमा: जिले में शनिवार को अचानक से झमाझम बारिश शाम 4 बजे से शुरु हुई तो लोंगों को न सिर्फ राहत मिली। बल्कि उमस और भीषण गर्मी की रफ्तार भी रुकी। बारिश से लोगों के चेहरे खिले, वहीं बारिश से सडकों पर जल बहने से कई इलाकों में नाली की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण जल जमाव और उसके कारण आमजनों की फजीहत बढ़ी। तिलैया शहर में कई इलाकों में ऐसी स्थिति देखने को मिली। खास तौर पर कोडरमा नगर पंचायत इलाके के पंजाब होटल से स्टेट बैंक तक सडकों पर जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ी।

Edited By: Samridh Jharkhand