नौकरानी ने सूझबूझ से बचा लूटने से घर, बदमाश करता शर्मा पैकर्स एंड मूवर्स के यहां काम
On

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा लाइन नंबर-5 में आज दिनदहाड़े शर्मा पैकर्स एंड मूवर्स के मालिक अशोक शर्मा के घर में घुसकर दो बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया. बदमाशों ने घर में मौजूद दो महिलाओं को बंधक बना लिया, जबकि बच्ची से चाकू की नोंक पर रुपए और गहने की मांग की, लेकिन नौकरानी की सूझबूझ के कारण बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे सके.

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार डकैत का नाम राजू कुमार है. वह पूर्व में शर्मा पैकर्स एंड मूवर्स में चालक का काम करता था. एक साल पहले ही उसे काम से हटाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Edited By: Samridh Jharkhand