संजय मेहता ने क्षेत्र को शिक्षित और विकसित बनाने के लिए जनता से की अपील
संजय मेहता का मांडू विधानसभा में जनसंपर्क जारी

संजय मेहता ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह झारखंड को बदलने और यहाँ के लोगों के हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
हजारीबाग: मांडू विधानसभा से चुनाव लड़ रहे झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार मेहता ने आज मांडू के सारूबेड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद दिया. संजय मेहता ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह झारखंड को बदलने और यहाँ के लोगों के हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

संजय मेहता ने भावुक होकर कहा कि उनका संकल्प मांडू को शिक्षित और विकसित बनाना है, ताकि यहाँ के हर नागरिक को बराबरी का हक मिले. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि 20 नवंबर को क्रमांक संख्या 18 पर हेलमेट चुनाव चिन्ह पर वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं, ताकि मांडू के विकास की राह में उनके संघर्ष को एक सशक्त प्रतिनिधित्व मिल सके.
संजय मेहता के इस भावुक संदेश ने वहां मौजूद लोगों के दिलों को छू लिया, और उन्हें अपने नेता के इस संघर्ष में एक सच्चे साथी के रूप में खड़ा पाया. जनता ने उनके विजयी होने का संकल्प व्यक्त करते हुए उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया.