हजारीबाग में पकड़ाया 25 लाख का इनामी नक्सली प्रद्युम्न शर्मा, बिहार-झारखंड में 90 से अधिक मामले हैं दर्ज

हजारीबाग : हजारीबाग के चौपारण में 25 लाख का इनामी नक्सली प्रद्युम्न शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रद्युम्न शर्मा भाकपा माओवादी की स्पेशल कमेटी का सीनियर कमांडर है। उसे हजारीबाग पुलिस एवं आइबी की संयुक्त कार्रवाई में कोठो डुमर पहाड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लेकर मीडिया से रूबरू हुई।
On getting intelligence input,SP Hazaribagh @ManojChothe carried out operation involving @HazaribagPolice & CRPF 22BN & arrested Pradyuman Sharma,Member,BJSAC Military Commission & Incharge,Magadh Zone,CPI Maoist,carrying reward of ₹25 lacs & having more than 90 cases registered pic.twitter.com/mNNY87pxky— Hazaribagh Police (@HazaribagPolice) August 20, 2021
वह मगध जोन का टॉप कमांडर है। उस पर झारखंड सरकार ने 25 लाख रुपये का और बिहार सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि उस पर वह मगध जोन का प्रमुख नेता है और आइइडी एक्सपर्ट है।
उस पर बिहार व झारखंड में कुल 90 मामले दर्ज हैं। एसपी के अनुसार, उसके नेतृत्व में बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के ठेकाही मोड पर हमला किया। 2019 में उसके साथ पुलिस मुठभेड़ हुई थी। 19 अक्टूबर 2018 को उसने चौपारण थाना क्षेत्र उसने सड़क निर्माण में लगी मशीन व अन्य सामग्री को जला कर नष्ट कर दिया था। उस पर कोडरमा व चतरा जिले में भी कई घटनाओं को अंजाम देने के मामले हैं।