झारखंड में बुलडोजर नहीं, महागठबंधन की विकास की गाड़ी दौड़ेगी: कल्पना सोरेन
अंबा प्रसाद के समर्थन में कल्पना सोरेन ने की जनसभा
कल्पना सोरेन ने कहा, भाजपा के लोग सिर्फ़ पार्टी की बात करते हैं जनमानस की नहीं. विधानसभा से आरक्षण का बिल हो या आदिवासी सरना धर्म कोड हम इसे पारित कराते हैं. आज उस 27% आरक्षण को लाने के लिए हमारी महागठबंधन की सरकार खड़ी है.
हजारीबाग: बड़कागांव में कांग्रेस की प्रत्याशी अम्बा प्रसाद के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया. कल्पना सोरेन ने कहा कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आए थे. बुलडोजर पर सवार होकर वो क्या बताना चाहते हैं. क्या यह बताना चाह रहे थे कि बड़कागांव के स्थानीय लोगों के घरों पर बुलडोजर चलेगा. नहीं योगी जी यह यूपी नहीं झारखंड है, यहाँ बुलडोजर नहीं , यहाँ महागठबंधन की विकास की गाड़ी चलेगी. बड़े बड़े नेता यहाँ आते हैं, लेकिन वे बुनियादी जरूरतों की बात नहीं करते हैं, करते हैं तो सिर्फ़ आपसी मतभेद की बातें.
भाजपा ने ही पिछड़ों का आरक्षण घटाया
भाजपा द्वारा पिछड़ों का आरक्षण कम करने को लेकर कल्पना सोरेन ने कहा जब झारखण्ड राज्य बना उस समय भाजपा के ही लोगों ने पिछड़ों के आरक्षण को 27% से घटाकर कर 14% कर दिया. जब हमने विधानसभा से पिछड़ों को 27% आरक्षण देने के बिल को पारित कराया तो इनको बोलने की हिम्मत नहीं थी. ये लोग सिर्फ़ पार्टी की बात करते हैं जनमानस की नहीं. विधानसभा से आरक्षण का बिल हो या आदिवासी सरना धर्म कोड हम इसे पारित कराते हैं. आज उस 27% आरक्षण को लाने के लिए हमारी महागठबंधन की सरकार खड़ी है.
स्थानीय का अधिकार सुनिश्चित करेंगे
कल्पना सोरेन ने कहा यहाँ जितने भी खनन कंपनियां चल रहे हैं, इनमें यहाँ के स्थानीय लोगों की 95 प्रतिशत भागीदारी महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित करेगी. आपक सभी को सोचने की जरूरत है कि आख़िर चुनाव के समय ही बड़े नेता क्यों आते है. लेकिन आपके बीच हमेशा बड़कागांव की अम्बा प्रसाद खड़ी रहती है. आपके सुख और दुःख में.