Hazaribagh News: विभावि में फीट इंडिया वीक 2024 का समापन
लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति विभावि समर्पित: कुलपति
.jpg)
5 से 10 दिसंबर तक कैंपस से प्रचार अभियान चला कर सभी छात्र छात्राओं द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित फिट इंडिया ऐप डाउनलोड करवाया गया.
हजारीबाग: विनोवा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) में फीट इंडिया वीक 2024 का भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ पवन कुमार पोद्दार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि साध्वी योगिता के. मेहता विशेष अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुई. नोडल पदाधिकारी डॉ उमेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का विस्तारित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और यह बताया कि 5 से 10 दिसंबर तक कैंपस से प्रचार अभियान चला कर सभी छात्र छात्राओं द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित फिट इंडिया ऐप डाउनलोड करवाया गया.

योग अनुशासन और फिटनेस पर विश्व विख्यात साध्वी योगिता के. मेहता द्वारा प्रस्तुति की गई तथा प्रबंधन के शिक्षक डॉ सरोज रंजन द्वारा उद्यमिता विकास में भूमिका पर विचार प्रस्तुत किए. अपने संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ पवन कुमार पोद्दार ने कहा की फिट इंडिया वीक जैसे कार्यक्रम में न केवल छात्रों बल्कि संपूर्ण समाज के लिए शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते है. कुलपति ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने किया.
मौके पर कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक, डॉ विकास कुमार, डॉ विनोद रंजन, डॉ मनोज कुमार, डॉ राखो हरि, डॉ नवीन चन्द्र, डॉ गंगा नाथ झा, डॉ अमिता एवं विभिन विभागों के सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे. समापन समारोह के अवसर पर चार सौ से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे.