गुमला: प्रशिक्षु दारोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
On

- पुलिस कर रही पड़ताल
गुमला: जिले के सदर थाना में तैनात प्रशिक्षु दारोगा अनिल सिंह मुंडा (32) ने रविवार की संध्या में थाना परिसर स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना के बाद आनन- फानन में पुलिस के जवानों ने मुंडा को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद थाना परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई भी घटना को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। बताया जाता है कि करीब तीन माह पूर्व लोहरदगा जिला से उसका ट्रांसफर गुमला हुआ था। कुछ समय तक डुमरी थाना में कार्यरत होने के पश्चात करीब 3 माह से गुमला थाना में प्रशिक्षु दरोगा के रूप में कार्यरत थे। करीब 3 बजे लंच ब्रेक में वह अपने आवास गया था। जहां साथियों के साथ काफी देर तक रहा।
इसके बाद जब वह अकेला था, तब उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर अस्पताल में प्रबुद्ध जनों का आना जाना लगा रहा। पुलिस ने मृतक दरोगा के मोबाइल व आवश्यक सामानों को जप्त कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावे एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, डीएसपी प्राण रंजन, थाना प्रभारी शंकर ठाकुर सहित अन्य पुलिस के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस महकमा घटना से काफी मर्माहत है। समाचार लिखे जाने तक मामले की पड़ताल जारी है।
Edited By: Samridh Jharkhand