कैदी की जेल में संदेहास्पद मौत, हत्या का था आरोप
On

गुमला : हत्या के आरोप में मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी तुलसी महतो की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक 25 दिसंबर 2018 से जेल में बंद था। पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घाघरा थाना क्षेत्र का रहने वाले मृतक की उम्र 26 साल है।
थाना में उसके खिलाफ कांड संख्या 148-18 दर्ज है। तुलसी की मौत की सूचना जेल प्रशासन द्वारा परिजनों को दे दी गई है। जेल अधीक्षक के अनुसार वो मंडल कारा में वार्ड नंबर 4 में बंद था। शुक्रवार को देर रात करीब 12 बजे अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
इसके बाद वार्ड के अन्य बंदियों ने इसकी सूचना सुरक्षा गार्ड को दी। सूचना मिलते ही उसे इलाज के लिए फौरन सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन हालत इतनी ख़राब हो गई कि बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
Edited By: Samridh Jharkhand