गोेड्डा: मुखिया पति की हत्या से सनसनी

गोेड्डा: जिले के नगर थाना अंतर्गत अमरपुर में मंगलवार को अहले सुबह 45 वर्षीय युवक की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मौके पर खबर मिलते ही भारी तादात में लोग आ पहुंचे। मृतक की पहचान पनदहा पंचायत की मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो के रूप में की गई है, जो गोड्डा सिविल सर्जन कार्यालय में क्लर्क के रुप में पदस्थापित था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

इधर पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है और उसका कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। हम सभी बिंदुओं पर बारीकीयों से अनुसंधान करेंगे। लेकिर शुरुआती पुछताछ में मामला जमीन के विवाद से जुड़ा लग रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर खून के न कोई निशान मिले हैं और न कोई हथियार। इसलिए ऐसा लगता है कि हत्या कहीं और की गई है और पुलिस को भ्रमित करने हेतु शव को अमरपुर में लाकर फेंक दिया गया है।