वाराणसी में आयोजित हुआ भारत सेवाश्रम संघ की दुमका शाखा का कार्यक्रम
On

दुमका : भारत सेवाश्रम संघ की दुमका शाखा के छात्रों ने बनारस के विद्यापीठ रोड सिगरा में पांच दिवसीय सामूहिक कार्यक्रम का मंचन किया।

आयोजन में संघ के मुख्य सचिव स्वामी विश्वात्मा नंद महाराज, संघ के उपाध्यक्ष स्वामी विश्व प्रेमानंद, संयुक्त सचिव स्वामी भास्कर नंद महाराज और प्रबंधन समिति स्वामी सुभानन्द एवं स्वामी प्रदीप्त नंद महाराज उपस्थित थे। समारोह में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा उपस्थित थे। ज्ञानव्यापी मंदिर मामले के वकील विष्णु प्रसाद जैन भी उपस्थित थे और कार्यक्रम की गुणवत्ता की सराहना की है।
Edited By: Samridh Jharkhand