ACCIDENT: टैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
ट्रैक्टर में लदे बालू के नीचे दब जाने के कारण मौत हो गयी
2.jpg)
वहीं ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरा ट्रैक्टर बालू लदा पहुंचने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का हवा खोल दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जयनगर पुलिस अवर निरीक्षक प्रतिक टोपनो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा वहीं मौके पर अंचल अधिकारी सारांश जैन पहुंच कर दोनों ट्रैक्टर को अपने कब्जे ले कर कारवाई करने की तैयारी की जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने रघुनियाडीह मुख्य मार्ग को घंटो जाम रखा। अंचल अधिकारी सारांश जैन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा ले गया।
कोडरमा: जयनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम रघुनियाडीह में ट्रैक्टर और मोटरसाईकिल के टक्कर में मोटर साईकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान मो. अबुतलहा (24, पिता मो. ताहिर हुसैन) ग्राम रघुनियाडीह के रूप में की गई। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची और युवक को बचाने का काफी प्रयास किया पर ट्रैक्टर में लदे बालू के नीचे दब जाने के कारण मृतक का शव नही निकल पाया इसलिए घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
