क्या यह भाजपा तय करेगी कि हम किससे दोस्ती करें, किससे नहीं करें : हेमंत सोरेन

राहुल सिंह

हेमंत सोरेन ने हमारे सवालों का अपने ही अंदाज में जवाब दिया. हेमंत सोरेन कहा कि अमित शाह जिस पिछड़ा आरक्षण की बात चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद कर रहे हैं, उनके आरक्षण की बात उन्होंने कई महीने पहले ही की थी. हेमंत का आरोप है कि भाजपा ने उनके चुनाव घोषणा पत्र को काॅपी किया है. हेमंत सोरेन का कहना है कि अगर केंद्र कह रहा है तो 50 प्रतिशत के दायरे से भी बाहर जाकर पिछड़ा आरक्षण दिया जाएगा. उनका तर्क है कि अगर केंद्र सरकार ही इसके लिए राजी है तो फिर दिक्कत कहां आएगी.
भाजपा अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बार- बार झामुमो को कांग्रेस-राजद से दोस्ती के आधार पर घेरे जाने के सवाल पर हेमंत का कहना है कि हम किससे दोस्ती करें न करें क्या यह भाजपा तय करेगी. हेमंत सोरेन का कहना है कि वे जम्मू कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र तक सरकार बनाने के लिए किसी से भी गठबंधन कर सकते हैं.
हेमंत सोरेन कहते हैं कि वे झारखंड चुनाव अभियान के दौरान नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि भाजपा के नेता के तौर पर देखते हैं. भाजपा नेताओं द्वारा राष्ट्रीय मुद्दे उछाले जाने पर वे कहते हैं कि वे दिल्ली से आते हैं, उन्हें यहां के जमीनी मुद्दे पता ही नहीं हैं.
हेमंत सोरेन जीत- हार का फैसला जनता पर छोड़ते हैं और कांग्रेस से गठजोड़ के बावजूद कहते हैं कि उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी पर सरयू राय को अपना समर्थन दिया था और चूंकि वह कांग्रेस के खाते की सीट थी इसलिए हम सरयू राय को साझा उम्मीदवार घोषित नहीं कर सके.
हेमंत सोरेन ने समृद्ध झारखण्ड से बातचीत में और क्या कुछ कहा यह देखने के लिए यह वीडियो देखें :