दुमका में फादर स्टेन स्वामी शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासी हित में आगे आएं लोग

दुमका में फादर स्टेन स्वामी शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासी हित में आगे आएं लोग

दुमका : जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र, दुमका के सभागार में फादर स्टेन स्वामी के प्रथम शहादत दिवस कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया। शहादत दिवस के अवसर पर जोहार सभागार में स्मृति सभा सह परिचर्चा कार्यक्रम आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वक्ता के रूप में स्नेह लता मरांडी ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं आदिवासी विकास मुद्दों पर युवा दृष्टिकोण को उजागर किया। उन्होंने कहा कि फादर स्टेन स्वामी के आदर्शों को अपनाते हुए जल, जंगल, जमीन के रक्षा के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फादर स्टेन स्वामी के अधूरे कार्य को पूरा और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आदिवासी समाज में शिक्षा का बल अपनाकर, कानून की ताकत से हक अधिकार और न्याय के लिए आंदोलन करने की जरूरत है।

सामाजिक कार्यकर्ता सच्चिदानंद सोरेन उर्फ छोटा बाबू ने विकास मुद्दों पर अपना विचार साझा करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में सुदूर ग्रामीण एरिया के लोगों के मूलभूत सुविधा से वंचित लोगों को हक दिलाने के लिए कार्य होने की जरूरत है। हम सभी अपने अलग-अलग क्षेत्रों में समाज के उत्थान विकास के लिए अलग.अलग माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं में आदिवासी सामाजिक दृष्टिकोण होने की जरूरत है, जब तक हम आदिवासियों की समस्याओं को नहीं समझेंगे उनके प्रति स्नेह यह कार्य करने की प्रेरणा नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न तरह कल्याणकारी योजनाओं कानून की जानकारी होना बहुत जरूरी है। जानकारी के साथ-साथ हक अधिकार पाने के लिए कौशल विकास होना अति आवश्यक है प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला करैरा के सरकारी प्रशासनिक गतिविधि तंत्रों की जानकारी ना होने के कारण पाक अधिकारों से ग्रामीणों को वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर एक जन मुद्दों को लिखित रूप में जनप्रतिनिधियों विभागीय अधिकारियों के समक्ष देना बहुत जरूरी है लिखित आवेदनों को निगरानी कर हक अधिकार और समाज के लिए कार्य कर सकते हैं।

इस अवसर पर डीएम सलामन ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं आदिवासी विकास मुद्दों पर अपना विचार साझा किया। उन्होंने स्टेन स्वामी को आदर्शाें का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम सभी सामाजिक कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग माध्यम से समाज के वंचित लोगों के लिए एक कार्य कर समाज सेवा में से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन आदिवासियों की अस्मिता अस्तित्व की पहचान है। पूर्वजों की धरोहर की संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है। जल जंगल जमीन खत्म होने से आदिवासियों की पहचान अस्तित्व सब खत्म हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन और आदिवासियों की अस्मिता को संरक्षण कायम रखने के लिए समूह एकता के साथ जन्मदिन मनाने की जरूरत है। सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं अधिकार से वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक हम संविधान द्वारा प्रदत्त का अधिकार एवं सरकार की नीतियों की जानकारी नहीं होगी तब तक सरकार में प्रशासनिक अधिकारी हमारे अधिकारों से वंचित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासी दृष्टिकोण होना बहुत जरूरी है। जब तक आदिवासी दृष्टिकोण नहीं होगा तब तक सामाजिक क्षेत्रों में कार्य नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पेसा कानून, सीएनटी-एसपीटी , माइनिंग नीति को लेकर जन आंदोलन की जरूरत है।

इस अवसर पर पीयूसीएल, दुमका गोटा भारत सिदो कन्हू हुल वैसी, दुमका, सी आर आई, येसु जहेर दुधनी के कैंडिडेट, संत जेवियर कॉलेज महारों के प्राचार्य सह प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफ़ल आयोजन में जोहर के डायरेक्टर जॉन फेलिक्स, पंकज कुजूर, सोलोमोन, बेंजी, विंसिंट मुर्मू, संताल परगना महिला महाविद्याल के प्राचार्य आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम सह मंच संचालन सुशांत सोरेन ने किया और पंकज कुजूर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ