Dumka News: 10 अक्टूबर को दशांय पर्व सम्मेलन सह दशांय नृत्य हापड़ाव का किया जायेगा आयोजन
प्रतियोगिता में करीब पंद्रह दल होंगे शामिल
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
बैसी ने कहा कि कई गांवों में दशांय पर्व नही मनाया जाता है, जिससे लोग आदिवासी संस्कृति को भूल रहे है. इसको प्रोत्साहित करने के लिये इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
दुमका: खेरवाड़ सांवता एभेन बैसी के बैनर तले अध्यक्ष प्रेम मरांडी के अध्यक्षता में दुमका प्रखंड के मकरो गांव में संताल आदिवासी के दशांय पर्व सम्मेलन सह दशांय नृत्य हापड़ाव (प्रतियोगिता) को लेकर बैठक की गई. बैसी ने कहा कि कई गांवों में दशांय पर्व नही मनाया जाता है, जिससे लोग आदिवासी संस्कृति को भूल रहे है. इसको प्रोत्साहित करने के लिये सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 10 अक्टूबर को मकरो गांव के मैदान में दशांय पर्व सम्मेलन सह दशांय नृत्य हापड़ाव (प्रतियोगिता) का आयोजन किया जाएगा.

Edited By: Subodh Kumar