चुनरभुज-बांसकोदरी आदिवासी टोला में बुनियादी सुविधाएं नहीं, ठगा महसूस करते हैं ग्रामीण

चुनरभुज-बांसकोदरी आदिवासी टोला में बुनियादी सुविधाएं नहीं, ठगा महसूस करते हैं ग्रामीण

दुमका : काठीकुंड प्रखंड के बोड़तल्ला पंचायत के खिलौड़ी गांव का चुनरभुज और बांसकोदरी आदिवासी टोला आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। चुनरभुज टोला में करीब 42 परिवार है और बांसकोदरी टोला में करीब 20 परिवार रहते हैं। सभी पहाड़िया समुदाय से आते हैं। इन दोनों टोलाओ में न बिजली है, न सडक है। न चापाकल है और न ही पूरे टोला में पीसीसी ढलाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों टोलों में पीने के पानी के लिए एक.एक कुआँ है, जिसमें गर्मी का मौसम आने के पहले ही एक कुआँ सूख गया हैण् अभी एक मात्र कुआँ पर 62 परिवार और मवेशी पीने के पानी के लिए आश्रित हैं। जब गर्मी में यह कुआँ भी सूख जाता है तो सभी ग्रामीण दूसरे गांव सिकरपाड़ा, नामोडिह और जोरिया से पीने का पानी लाते हैंण् ंकृष्णा कान्त देहरी बुझे मन से पानी के समस्याओं के बारे में कहते हैं कि हमलोग वोट देते आये हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती हैण् एक भी चापानल नहीं होने और स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैण् इससे आर्थिक हानि भी होती हैण् ग्रामीण सोनालाल देहरी का कहना है पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं होने से उनको टायफाईड हो गया हैं। दवा में अभी उसका 600 रुपया खर्च हो गया। जब उनसे यह पूछा गया कि आप सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज के लिए क्यों नहीं जाते हैं तो उनका जबाब था कि दूरी अधिक होने के कारण आने जाने में अधिक खर्चा लगेगा इसलिए यहाँ नजदीक में ही बाजार से दवा ले लेते हैंण् ग्रामीणों की मांग है कि दोनों टोलों में दो.दो डीप बोरिंग कर चापानल और सोलर टंकी लगायी जाये।

ये दोनों टोला सड़क मार्ग से कटे हुए हैंण् सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक गर्भवती और मरीजों को हॉस्पिटल जाने में दिक्कत का सामान करना पड़ता है। उसे खटिया पर एक किलोमीटर दूर नमोडीह में ले जाना पड़ता है, तब जाकर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा जाता है। सडक नहीं होने के कारण सरकारी आवास बनाने के लिए ईट, पत्थर आदि लाने में भी बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है और महंगा भी पड़ जाता है। युवा ग्रामीण दिलीप देहरी का कहना है कि वह चुनाव में वोट देते आये हैं, लेकिन किसी तरह का विकास नहीं हुआ हैण् ग्रामीणों का कहना है कि टोलों को पक्की सड़क से जोड़ा जाये और टोले में आधा अधूरा पीसीसी ढलाई को पूरा किया जाय।

आजादी के इतना वर्ष होने के बाद भी इन दोनों टोलों में बिजली का नामो निशान नहीं हैण् न ही इन दोनों टोलों में कोई बिजली का खम्भा है और न ही बिजली का तारण् जबकि ग्रामीणों ने बिजली विभाग में बिजली के लिए कई बार गुहार लगा चुका है। युवा दिनेश देहरी का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण रात में बच्चो को पढने-लिखने में दिक्कत हो रही है। रात में आने-जाने में बहुत दिक्कत होता है और सांप, बिच्छु के काटने का खतरा बना रहता हैण् इसके लिए आवेदन भी दिया गया है, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

इन सभी मुलभुत समस्याओं के निदान के लिय ग्रामीण करीब 10 वर्षो से प्रयास कर रहे हैं। जन प्रतिनिधि, जनता दरबार में, बिजली विभाग में गुहार लगाते आये हैं लेकिन कोई समाधान नही हो रहा है। जन प्रतिनिधि और प्रशासन सभी शिथिल पड़े हुए हैं। मीडिया में खबर आने के बाद वर्ष 2023 में जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा और प्रखंड विकास पदाधिकारी इन दोनों टोलों को देखने आये थे। उस समय ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा और प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी समस्या बतायी थी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया था। उस समय प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा था कि मिट्टी-मोरम का काम किया जायेगाण् जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा ने कहा था कि वे पुनः आएंगी, लेकिन वह दोबारी नहीं आयीं और न ही जन समस्याओं का समाधान हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में वोट देने के बाद भी कोई विकास नही हो रहा है। इसलिए अबकी बार बिजली, सड़क, चापानल नहीं मिलेगा, तो वोट नहीं करेंगे। इस मौके में दिलीप देहरी, कृष्ण कान्त देहरी, सोनालाल देहरी, राजेंद्र देहरी, सुनील देहरी, दिनेश देहरी, बाबूलाल देहरी, प्रेमलाल देहरी, राजू देहरी, कालाता देवी, सुकुर्मुनी रानी, सीमा देवी आदि उपस्थित थे।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ