दुमका में लाॅकडाउन के बीच बीपीएल परिवारों की काट दी बिजली
On


ग्रामीणों का कहना है कि लाॅकडाउन के कारण जो मोबाइल के माध्यम से टीवी, समाचार सुनते थे, सरकार की योजना आदि जानते थे वह भी बिजली कट जाने के कारण अब संभव नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि कृपया अभी लॉकडाउन में तत्काल घर में बिजली कनेक्शन दे दिया जाए और लॉकडाउन के बाद क़िस्त में बिजली बिल सभी ग्रामीण दे देंगे. ग्रामीणों ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि बिजली बिल महीना-महीना ही दिया जाए. इस संबंध में हुई बैठक में ग्राम प्रधान बुधन राय, पंचानंद राय, कमलेश्वर राय, राजेंद्र राज, एदीनास राय, भुवनेश्वर राय, इंडिया देवी, सरस्वती देवी, मंजू देवी, विलासी देवी, सुशीला देवी आदि मौजूद थे.
Edited By: Samridh Jharkhand