Dhanbad News: कुर्मीडीह में अपराधियों ने स्थानीय नेता को मारी गोली, स्थिति नाजुक
गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने ली जिम्मेदारी
कुर्मीडीह मोड़ के पास चेतन प्रसाद महतो अपनी सीमेंट की दुकान के पास खड़े थे. इस दौरान बाइक सवार अपराधी थोड़ी दूर पर उतरे फिर पैदल चलकर अपराधी उनके पास पहुंचे और उन पर फायरिंग खोल दी. फायरिंग में चेतन प्रसाद महतो को गोली लगी.
धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह के पास का है. फायरिंग में स्थानीय नेता चेतन प्रसाद महतो को गोली लगी है. चेतन प्रसाद महतो फ़िलहाल इलाजरत हैं, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसको लेकर उनके के समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि कुर्मीडीह मोड़ के पास चेतन प्रसाद महतो अपनी सीमेंट की दुकान के पास खड़े थे. इस दौरान बाइक सवार अपराधी थोड़ी दूर पर उतरे फिर पैदल चलकर अपराधी उनके पास पहुंचे और उन पर फायरिंग खोल दी. फायरिंग में चेतन प्रसाद महतो को गोली लगी.
फायरिंग की इस घटना का गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने जिम्मेदारी ली है. इस घटना को लेकर गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें उसने लिखा है कि छोटे सरकार को हर हाल में मैनेज करना पड़ेगा. छोटे सरकार को मैनेज नहीं करने वाले को यही हाल होगा. घटना को लेकर सिंदरी विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार गोलीबारी की घटनाएं घट रही है. प्रशासन को इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है. वायरल चिट्ठी में अन्य लोगों के भी नाम है.