पहली सोमवारी पर बोल बम के नारों से गुंजयमान हुआ बाबा नगरी

देवघर : पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी को बोल बम के नारों से बाबा नगरी देवघर गुंजायमान हो उठा। श्रावणी मेला की पहली सोमवारी और श्रावणी माह के पांचवे दिन बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए प्रातः काल से ही कांवरियों का तांता लगा रहा। इस दौरान रात्रि पहर से ही कांवरियों की कतार जलार्पण को कतारबद्ध होने लगी थी।

इसके साथ ही कवरियों के रुटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा (पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, साफ-सफाई, गर्मी से निजात की व्यवस्था, सूचना सह सहायता केंद्र आदि) के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था के साथ चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था की गयी थी।
पहली सोमवारी को 201503 कांवरियों ने बाबा का जलार्पण किया। इनमें से अर्घा जलार्पण करनेवाले भक्तों की संख्या 141649 रही, जबकि बाह्य अर्घा के द्वारा 59854 श्रधालुओं ने जलार्पण किया गया।