केशव महतो कमलेश ने अग्निकांड में पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर बढ़ाया उनका हौसला
देवघर: मीना बाजार सब्जी मंडी में आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पहुंचकर अग्निकांड में पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात किऔर स्थल का निरीक्षण के बाद दुकानदार संघ के अध्यक्ष संतोष शाह एवं अन्य दुकानदारों से वस्तु स्थिति की जानकारी ली, और राज्य सरकार से अग्निपीडित दुकानदारों को तत्काल राहत एवं मुआवजा प्रदान करते हुए दुकान उपलब्ध कराने की मांग किया।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
