विभागीय सचिव देवघर जाकर लें श्रावणी मेले की तैयारी का जायजा: मुख्य सचिव
On

रांची: 17 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले श्रावणी मेले को लेकर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने गुरुवार को समीक्षा की। उन्होंने मेले की तैयारियों से जुड़े सभी विभागीय सचिवों को निर्देश दिया, कि वे जून माह के भीतर ही देवघर जाकर तैयारियों का जायजा लें। इस बार सरकार श्रद्धालुओं के लिए इसे यादगार बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है।
सीएस ने मेला में विभिन्न कार्यों के लिए प्रतिनियोजित होनेवाले अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति समय रहते करने का निर्देश दिया। उन्होंने राज्य के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव श्रावणी मेले की ब्रांडिंग करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने श्रावणी मेले से जुड़े प्रतीक चिह्न और ऑफिसियल प्रसाद दिल्ली स्थित तमाम राज्यों के कार्यालयों में भेजने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसे हम राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी भेजें। इसके लिए उन्होंने दिल्ली स्थित झारखंड भवन के लोगों का सहयोग लेने का निर्देश दिया। वहीं मेले के विभिन्न पहलुओं को उजागर करता दो से तीन मिनट का वीडियो क्लिप यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपलोड करने का निर्देश दिया।
[URIS id=9499]
सीएस डाॅ तिवारी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोपरि बताते हुए निर्देश दिया है कि ऐसी व्यवस्था करें कि श्रद्धालु अपने साथ एक सुखद अनुभूति लेकर लौटे। उन्होंने कहा कि ये हमारे असली ब्रांड एम्बेस्डर होंगे। ये लोग ही अपने गांव और शहर में अपने मुख से श्रावणी मेले की उत्तम व्यवस्था का बखान करेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में ऐसी व्यवस्था करें कि श्रद्धालु को पता चले कि वे कहां की तस्वीर खींच कर यादगार के रूप में अपने साथ ले जा सकते हैं। उन्होंने अलग- अलग जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का भी निर्देश दिया। साथ ही शौचालयों की संख्या बढ़ाने का निर्देश देते हुए सहज उपलब्ध शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने को कहा। मेले में लगे प्रशासनिक कैंपों में स्ट्रेचर तथा ह्वील चेयर की व्यवस्था रखने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया है।

https://samridhjharkhand.com/ramchandra-sahas-becomes-minister-li-oath-by-aajsu-quote
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लंबी यात्रा कर आनेवाले श्रद्धालुओं को डिहाइड्रेशन की शिकायतें होती हैं। उनके लिए ग्लुकोज की व्यवस्था करने के भी निर्देष दिये। सीएस ने मेडिकल कैंपों में जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क दवा वितरण करने, मेले में फायर फाइटिंग सिस्टम को चाक- चौबंद रखने के निर्देश दिये। विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए देवघर और दुमका के उपायुक्तों ने श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया, वहीं दोनों जिलों के आरक्षी अधीक्षकों ने कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों पर अपनी तैयारियों की रूपरेखा से अवगत कराया। बैठक में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, डीजीपी कमल नयन चौबे, ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल, नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, पथ निर्माण सचिव केके सोन, पेजल एवं स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार, एडीजी पीआरके नायडु, एडीजी मुरारीलाल मीणा, एडीजी तदाशा मिश्रा सहित कई अन्य शामिल थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
देवघर Chief Secretary मुख्य सचिव डीके तिवारी ADG Murarilal Meena ADG PrK Naidu ADG Tadasha Mishra... Building Secretary Sunil Kumar DGP Kamal Nayan Choubey Energy Secretary Vandana Dadel KK Khandelwal Pagal and Sanitation Secretary Aradhna Patnaik Paths Construction Secretary KK Son Tourism Secretary Rahul Sharma Urban Development Secretary Ajay Kumar Singh ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल एडीजी तदाशा मिश्रा एडीजी पीआरके नायडु एडीजी मुरारीलाल मीणा केके खंडेलवाल डीजीपी कमल नयन चौबे नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह पथ निर्माण सचिव केके सोन पर्यटन सचिव राहुल शर्मा पेजल एवं स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार श्रावणी मेले