एक दर्जन साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, विभिन्न सामान बरामद
देवघर: राज्य के देवघर जिला में लगातार साइबर अपराधियों (Cyber criminals) पर पुलिस नकेल कस रही है. मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के मेजर साथ ठगी करने वाला शाहरुख समेत एक दर्जन साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से विभिन्न सामान बरामद (Various items recovered) हुए हैं.
पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा (Superintendent of Police Ashwani Kumar Sinha) को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी बड़ी घटना करने के फिराक में है. वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की दो अलग-अलग टीम बनाई. पुलिस के अलग-अलग टीमों ने ने चितरा, सारठ, पाथरौल और मोहनपुर थाना क्षेत्र के लकराखौंदा, ठाढ़ी, मोहलीडीह, ठाढ़ी, लेड़वा, तेलभंगा बुढियारी गांव में छापेमारी की. जिसमें पुलिस को साइबर अपराधियों के पास से 41 मोबाइल फोन, 52 सिम कार्ड, 7 पास बुक, 15 एटीएम कार्ड, तीन बाइक सहित बोलेरो और स्कॉर्पियो कार (Bolero and Scorpio cars) बरामद किया.
जिला के एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा बताया कि तेलभंगा बुढियारी गांव से मनोज कुमार यादव, सुनील कुमार, अमरजीत मांझी, प्रेम कुमार, मनोज कुमार की गिरफ्तारी मोहनपुर थाना (Arrest mohanpur police station) क्षेत्र से हुआ है. वहीं चितरा थाना क्षेत्र से समसुल अंसारी, जहरुद्दीन अंसारी की गिरफ्तारी हुई है. दोनों आरोपी ठाढ़ी गांव के निवासी है.
आगे एसपी ने कहा कि सारठ थाना क्षेत्र के लकराखोंधा गांव से पुलिस ने अब्दुल समद अंसारी, मोहलीडीह गांव से निवासी फारूक अंसारी, असलम अंसारी, इनायत अंसारी को गिरफ्तार किया है. वहीं पथरौल थाना क्षेत्र से लैडवा नीचे टोला गांव के मुकेश कुमार दास की गिरफ्तारी हुई है.