सुभाष प्रसाद यादव की जीत पक्की: भोक्ता
On

चतरा: राजद नेता सत्यानन्द भोक्ता ने दावा किया है कि चतरा से पार्टी प्रत्याषी सुभाष यादव की जीत पक्की है। गौरतलब हो भोक्ता झारखंड भाजपा कोटे से मंत्री व चार बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन फिलहाल राजद का दामन थामा हुआ है। तब से लगातार क्षेत्र का दौरा करते हुये श्री सुभाष के समर्थन में मुहिम छेड़ दिया है। भोक्ता अपने प्रभाव वाले लोगों को इनके पक्ष में करने के लिए दिन रात एक किये हुये हैं।
भोक्ता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय खोलने से लेकर जनसंपर्क अभियान व मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से जनता तक अपनी बातों को पंहुचाने का काम कर रहे हैं भोक्ता का दावा है कि इस लोस चुनाव में सुभाष प्रसाद यादव की जीत तय है। भोक्ता आज चतरा विधानसभा क्षेत्र केकान्हाचट्टी प्रखंड के जोरी, कादे, कडीनगर, राजपुर, बराबागी, ,खाप, डुमरी, डेहुरा,करी, मोक्तम्मा, अकौना और कच्चा मे मोटरसाइकिल रैली निकाल कर सुभाष प्रसाद यादव के लिए वोट देने की अपील किया।
इसके बाद लावालौंग प्रखंड के बहेराडीह गए। भोक्ता कहते हैं कि एक तरफ पारम्परिक राजद मतदाताओं को एक जुट कर रहा हूं, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार सुनील सिंह से नाराज कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को राजद प्रतियाशी के पक्ष में कर रहा हूं। जेवीएम के कार्यकता और मतदाताओं का रुख भी राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की जानिब करने में सफलता मिल रही है। एक सवाल के जवाब में कहते हैं कि राजद के पारम्परिक मतदाता किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की ओर नहीं जा सकते ।
Edited By: Samridh Jharkhand