जगन्नाथपुर विधायक ने डीडीसी सहित चार कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र
स्वीकृत योजनाओं को शीघ्र शिलान्यास कराने का आदेश
विगत छः माह पहले जिला से स्वीकृत डीएमएफटी फंड की योजना का आज तक शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण विधायक सभी कार्यकारी एजेंसी से काफी नाराज़ हैं।
चाईबासा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोना राम सिंकु ने जिला के कार्यकारी एजेंसी को (सभी कार्यपालक अभियंता) पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र के स्वीकृत योजनाओं को जो निविदा के माध्यम से संवेदकों को कार्य आवंटित किया गया है, उन योजनाओं को शीघ्र शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाने का आदेश दिया है।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के बाद शिलान्यास कार्यक्रम पर रोक लग गया था। आने वाले समय में अब विधानसभा चुनाव होना है, माना जा रहा है कि मात्र चार माह बाद अन्य राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड में भी चुनाव होने की संभावना है। विधायक ने पत्र में सभी कार्यपालक अभियंता को यह भी आदेश दिए हैं कि सम्बन्धित संवेदक को शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहना है।
विगत छः माह पहले जिला से स्वीकृत डीएमएफटी फंड की योजना का आज तक शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण विधायक सभी कार्यकारी एजेंसी से काफी नाराज़ हैं। कार्यकारी एजेंसी के द्वारा कई योजना का निविदा प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, जो जांच का विषय है और भारी चिन्ता का भी विषय है। टेंडर मैनेज और कमिशन वसुली करने के कारण भी टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने में विलम्ब हो रहा है।