Chaibasa News: मंत्री दीपक बिरुवा ने 27 योजनाओं का किया शिलान्यास
1 करोड़ 39 लाख की लागत से विभिन्न वार्डों को किया जाएगा चकाचक
मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि योजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो ताकि किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना उत्पन्न ना हो.
चाईबासा: नगर परिषद कार्यालय परिसर में मंगलवार को विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री दीपक बिरुवा शामिल हुए. विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस दौरान चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में निर्माण किए जाने हेतु कुल 27 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मौके पर मौजूद नगर प्रशासक संतोषिनी मुर्मू ने बताया कि चाईबासा शहर के विभिन्न वार्डों में करीब एक करोड़ 39 लाख की लागत से विभिन्न वार्डों में कन्वर्ट का निर्माण, पीसीसी सड़क, फेवर ब्लॉक बिछाने, नाली एवं स्लैब का निर्माण होगा. इससे लोगों की समस्याएं दूर होगी.
मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि योजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो ताकि किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना उत्पन्न ना हो. उन्होंने उपस्थित नगर परिषद के पदाधिकारी एवं संवेदकों को निर्माण कार्य में कोताही नहीं बरती जाने की हिदायत देते हुए सभी योजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर नगर प्रशासक संतोषनी मुर्मू, नगर निवेशक साल्वी शर्मा, नगर प्रबंधक संतोष वेदिया, सहायक अभियंता अनीस गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.